उघैती। थाना क्षेत्र के गांव सरहा बघौली विकासखंड सहसवान तहसील बिल्सी में 13 फरवरी 20-22 की रात्रि में किसी अज्ञात किसान की बिलेट वाली तारकशी में गाय का पिछला पैर फसने से पैर 90% कट चुका था यह जानकारी मस्जिद कमेटी के पूर्व अध्यक्ष इरफान सूफी ने हिंदू जागरण मंच के सहसवान अध्यक्ष अभय राज सिंह को दी जागरण मंच ने तुरंत संज्ञान लिया और अपने जिला उपाध्यक्ष पुनीत कुमार शाक्य को गाय के बारे में अवगत कराया पुनीत कुमार शाक्य ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पशु चिकित्सा अधिकारी सहसवान एन एन शुक्ला से फोन पर बात की उन्होंने तुरंत एक्शन लिया और सहसवान से दुष्यंत कुमार को गाय के पैर का ऑपरेशन करने को भेजा ऑपरेशन करने के उपरांत दुष्यंत कुमार गाय की इलाज निरंतर कर रहे हैं गाय को अब लगभग 70% स्वास्थ्य में सुधार है ।
यहां आपको बताते चलें की पैर कटने के बाद गाय का कटा हुआ पैर पैर में लटकने के कारण गाय एक ही स्थान पर पड़ी रहती थी अब इलाज के बाद वह तीन पैरों से खड़ी होती है वह एक ही स्थान पर घूमती भी है इलाज के दृष्टिकोण से गाय को एक निश्चित स्थान पर बांध लिया है गाय की देखभाल में समाज के लोगों का पूर्ण योगदान है वितनेश कुमार सिंह,लोकेश कुमार सिंह, राजेश सिंह, दिनेश सिंह,मुनेश कश्यप, मुकेश कुमार सिंह, इरफान सूफी, इरफान सैफी, लालू खां, शहजाद खान आदि अन्य लोगों का भी बिशेष योगदान रहा है।
रिपोर्टर – अभय राज सिंह