मामला सहसवान क्षेत्र के ब्लॉक दहगवां के प्राथमिक विद्यालय सूरजपुर टप्पा वैश का है! जहां ग्रामीणों ने बताया विद्यालय की इंचार्ज रोज 10:00 बजे के बाद विद्यालय में प्रवेश करती हैं! जिसको लेकर आज ग्रामीणों ने विद्यालय की इंचार्ज से पूछा की मैडम आप रोज रोज क्यों लेट आती हैं! ग्रामीणों की इतनी बात सुनते ही विद्यालय की इंचार्ज आग बबूला हो गई और कहने लगी मैं बुलंदशहर से रोज अप डाउन करती हूं आप कौन होते हो इस तरह के सवाल करने वाले वही ग्रामीणों ने कहा क्योंकि हमारे बच्चे इस विद्यालय में पढ़ते हैं! उनकी पढ़ाई पर आपके लेट आने से उनकी पढ़ाई पर प्रभाव पड़ता है! इतनी बात सुनते ही विद्यालय की इंचार्ज ग्रामीणों पर भड़क गई और कहने लगी फौरन विद्यालय से बाहर निकलिए तुम्हारे जैसे इस तरह के सवाल करने वाले कितने आते हैं! अब सवाल यह भी उठता है! कि आखिर ऐसी लापरवाह अध्यापिका एवं अध्यापकों को किस का संरक्षण प्राप्त है! जिससे इनके हौसले इतने बुलंद हैं!की इनके लिए कोई विद्यालय लेट आने से नहीं रोक सकता इन सारी चीजों को देखकर आप खुद अंदाजा लगा लीजिए शिक्षा विभाग किस तरह शासन एवं प्रशासन की फजीहत करने पर तुला हुआ है!

वहीं एक तरफ तेजतर्रार एडी बेसिक ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं! जो विद्यालय पर समय से नहीं पहुंचते लेकिन उसके बावजूद भी कुछ विद्यालयों के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे आइए हम आपको इस पूरी वीडियो में दिखाते हैं; की विद्यालय की इंचार्ज महोदय ग्रामीणों पर किस तरह अपनी भड़ास निकल रही है! अब देखना यह भी है! कि शिक्षा विभाग के अधिकारी ऐसे लापरवाह लोगों के खिलाफ अपनी क्या कार्रवाई बैठ आते हैं! यह तो आने वाला समय ही बताएगा!

रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता