उघैती। थाना क्षेत्र के ग्राम सरहा बघौली में बहुत प्राचीन एक पुल है यहां पर महाराज का स्थान बना हुआ है व शिव मंदिर राधा रानी मंदिर साईं मंदिर भी बना हुआ है।प्राचीन काल से ही समस्त ग्रामवासी इस स्थान की सेवा मान्यता करते चले आ रहे हैं सनातन संस्कृति के अनुसार गांव में पूरे महा के महीने में प्रभात फेरी निकलती है।
और पूर्णिमा के दिन भंडारा आयोजन किया जाता है इस मौके पर समस्त ग्रामवासी अपना सहयोग देते हैं और भंडारे से प्रसाद प्राप्त करते हैं।
इसमें मुख्य नरेश पुजारी एवं समस्त धर्म प्रेमी ग्रामवासी तन मन धन से सहयोग करते हैं इस मौके पर गांव के बुजुर्ग एवं युवा बच्चे मौजूद रहे।
रिपोर्टर – अभय राज सिंह