बदायूं। सहसवान बताते चलें आजकल नगर सहसवान में चोर उचक्को की हिम्मत अब इतनी बढ़ गई है कि वह घर तो घर अब शिक्षण संस्थानों में भी बेखौफ होकर चोरियों कर रहे हैं। बीती रात मोहल्ला मुल्ला टोला में जामा मस्जिद कोट में स्थित विद्यालय एम एल फातिमा में चोरों ने तीन छत के पंखे चुरा लिए चूंकि कोरोना संक्रमण के कारण विद्यालय पिछले डेढ़ महीने से बंद चल रहे थे इसलिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद सलीम सफाई कराने हेतु आज विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय में 3 पंखे न देखकर वह दंग रह गए। इस संबंध में उन्होंने मोहल्ले के लोगों से मालूमात की मगर उन्हें इसका कोई सुराख नहीं मिला बताते चलें कि कोट के पास जुआरियों और आवारा लड़कों का एक झुंड मंडराता रहता है जो इस बात की तलाश में रहते हैं कि कहां मौका मिले और वे चोरी करें। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद सलीम आई सी एन मीडिया ग्रुप के एसोसिएट एडिटर भी हैं अब ऐसे हालात में जहां इन चोर उचक्कों से पत्रकार भी सुरक्षित नहीं जोकि एक चिंता का विषय है। फिलहाल प्रधानाध्यापक मोहम्मद सलीम ने प्रभारी निरीक्षक थाना सहसवान को अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है और प्रभारी निरीक्षक ने जल्द से जल्द इस तरह के लुटिया चोरों को पकड़ने का आश्वासन भी दिया है।
रिपोर्टर – सैयद तुफ़ैल अहमद