कुंवर गांव। कस्बा में वार्ड नंबर 2 निवासी राजेश का पुत्र अनमोल उम्र 10 वर्ष रविवार शाम करीब सात बजे मेन चौराहे पर रोड पार कर रहा था। राजेश चौराहे पर ही एक दुकान पर रहकर मजदूरी करते हैं । जहां आंवला की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बच्चे को रौंद दिया । बच्चा कार की टक्कर लगते ही काफी दूर जा गिरा । और कार सवार टक्कर मारकर बदायूं की तरफ को भागने में कामयाब हो गया । मौके पर पहुंचे परिजनों ने बच्चे को कस्बे मे ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है ।

लोगों का कहना है कि मेन चौराहे पर पुलिस का पहरा न होने के कारण कार सवार बच्चे को टक्कर मार भागने में कामयाब रहा । अगर चौराहे पर पुलिस होती तो कार सवार पकड़ में आ सकता था ।
कार नीले कलर की बताई जा रही है ।

रिपोर्टर – तेजेन्द्र सागर

4 účinné Chutné rybie rolky s čerstvou zeleninou: skvostný Návyk č. 1 na udržanie lásky: Ako udržať
slot thailand