सहसवान। बताते चलें जैसे जैसे बोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है प्रत्याशियों की धड़कन ए भी बढ़ती जा रही हैं और वह लगातार क्षेत्र में रात दिन वर्क कर लोगों को अपने पक्ष में वोट कराने के लिए मेहनत कर रहे हैं इसी तरह से 114 बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में मीर परिवार जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है आज वह परिवार भी जी जान से क्षेत्र में रात दिन जनता से जनसंपर्क करके डोर टू डोर वोट मांग रहे हैं।
आज बाबर मियां के छोटे भाई हैदर मियां ने भी चुनाव की कमान संभाल ली है और वह भी अपनी टीम को लेकर ताबड़तोड़ गांव के दौरे कर रहे हैं और घर घर जाकर अपने भाई बाबर मियां के लिए वोट मांग रहे हैं इसी तरह से उनकी चाची शाहीन युसूफ व उनकी वालिदा शमा अली अलग-अलग गांव में डोर टू डोर जनता से संपर्क करके अपने बेटे के लिए वोट मांग रहे हैं आपको बता दें जैसे ही से बिल्सी विधानसभा से बाबर मियां ने नॉमिनेशन कराया है जब से वहां के सभी दलों के प्रत्याशियों के समीकरण बिगड़ गए हैं इसी को लेकर बाबर मियां का कहना है बिल्सी विधानसभा की जनता का जैसा प्यार और समर्थन मुझे मिल रहा है उसे देख कर तमाम विपक्षी पार्टियों के प्रत्याशियों के होश उड़े हुए हैं और उन्हें अपने पैरों की जमीन खिसकती दिखाई दे रही है उसे बचाने के लिए जनता से उल्टे सीधे झूठे वादे करके वह उन्हें गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं आज हैदर मियां ने भी अपने साथियों को साथ लेकर ग्राम गुधनी, खौसारा, बैर मई बुजुर्ग, धनौली ,के साथ-साथ दर्जन भर गांव में घर घर जाकर लोगों से वोट मांगे और अपने भाई बाबर मियां को जिताने की अपील की इस मौके पर उनके साथ काफी तादाद में उनके समर्थक मौजूद रहे।
रिपोटर – सैयद तुफैल अहमद