पीड़ित द्वारा कोतवाली सहसवान में प्रार्थना पत्र देने के बावजूद दबंग भूमाफिया घूम रहा है थाने के बाहर

सहसवान। घटना तहसील सहसवान क्षेत्र के ग्राम भरतपुर की है भू स्वामी ने गुड्डू पत्नी सुधाकर निवासी मोहल्ला नयागंज थाना सहसवान जनपद बदायूं की रहने वाली है जिनका एक खेत गाटा संख्या 472 रखवा 0.5440 गाटा संख्या 473 रकबा 0.4170 कुल रकबा 0.9610 जोकि ग्राम हरदत्तपुर में स्थित है। जिसमें भूस्वामिनी व उसके साथ सहखातेदार भी हैं।


पूर्व ग्राम प्रधान सुरेश पुत्र छोटेलाल व उसका पुत्र ओमप्रकाश जो कि वर्तमान में ग्राम प्रधान है वह व उसका एक अन्य पुत्र नेत्रपाल जो कि दबंग तथा बदमाश किस्म का भूमाफिया व्यक्ति है और प्रधानी की दबंगई के बल पर यह लोग भूस्वामिनी के खेत में जेसीबी लेकर पहुंच गए और खेत की मेड को खोदने के बाद मेड पर लगे हरे भरे यूकेलिप्टस के पेड़ों का भी काट दिया।भूस्वामिनी गुड्डो के खेत में लहलहाती लहटा की फसल को भी पलटने की नाकाम कोशिश करते हुए जबरन खेत पर कब्जा करने लगे। भूस्वामिनी को जब इस बात की जानकारी हुई तो वह अपने परिवार के साथ खेत पर पहुंची तो वह दबंग लोग भूस्वामिनी गुड्डो और उसके परिवार के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए फसाद करने पर आमादा हो गए, और उल्टी सीधी बात मिलाकर धमकियां देने लगे।भूस्वामिनी गुड्डो सहसवान कोतवाली पहुंची और थाना प्रभारी निरीक्षक को भू माफियाओं के खिलाफ एक प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक से मौका मुआयना करने तथा उक्त भू माफियाओं से नाजायज कब्जा रुकवाने व उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।

रिपोटर – सैयद तुफैल अहमद