सहसवान। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं के आदेश अनुसार जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देश अनुसार एवं क्षेत्र धिकारी सहसवान के पर्यवेक्षण में आज थाना सहसवान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की अभियुक्त ओमपाल, पुत्र धनपाल, निवासी अलहदादपुर धोबई थाना सहसवान दूरा आर्थिक लाभ हेतु भवानीपुर खल्ली रोड पर महावा हॉस्पिटल में सुरक्षा गार्ड की लाइसेंसी बंदूक माय कारतूस के चोरी कर अभियुक्त मान सिंह, पुत्र सोनी, निवासी ग्राम वाजिदपुर को 15 सौ रुपए में बेची थी अभियुक्त मानसिंह, के कब्जे से एक अदद लाइसेंसी बंदूक 12 बोर मय 14 अदद कारतूस 12 बोर की बरामदगी कर दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना सहसवान पर मु0अ0स0552/2021 धारा 379 भादवि पंजीकृत था जिसमें धारा 380/411भादवि की वृद्धि कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है पूछताछ में अभियुक्त ओमपाल, पुत्र धनपाल, निवासी ग्राम अलदादपुर धोबई थाना सहसवान द्वारा बताया गया कि मैं दिनांक 6-11-2021 को अपने गांव धोबई से पैदल-पैदल सुबह 5:00 बजे निकला था मैं भवानीपुर खल्ली होते हुए जब महाबा हॉस्पिटल के पास पहुंचा और मैंने हॉस्पिटल में झांक कर देखा तो मुझे सुरक्षा गार्ड हॉस्पिटल में बंदूक लेकर सोता हुआ दिखाई दिया रुपयों की तंगी के कारण मेरे मन में लालच आ गया और मैंने भवानीपुर खल्ली रोड पर सुरक्षा गार्ड की बंदूक चुरा कर मान सिंह पुत्र सोनी के हाथ बेच दी गिरफ्तार करने वाली टीम थाना प्रभारी संजीव कुमार शुक्ला उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, कांस्टेबल रामकुमार, कांस्टेबल उमेश कुमार, कांस्टेबल सचिन ढाका, कांस्टेबल जयदेव मलिक, मौजूद रहे!
रिपोटर – सौरभ गुप्ता