कदारचौक। राहमुद्दीन के पंचायत भवन में समग्र विकास संस्थान बदायूँ के तत्वावधान में जीवन कौशल पर कार्य शाला का आयोजन किया गया जिसमें संस्था अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बताया कि जीवन को सहज व सरल तरह से जीवन जीने को ही जीवन कौशल कहते हैं और बताया कि बच्चो के माता पिता को बच्चो के साथ लिंग भेद भाव नही करना चाहिए और बेटा व बेटी दोनों को समान शिक्षा समान अवसर दे और संस्था सुपर वाइजर रामवीर शर्मा ने बताया कि 14 से 18 बर्ष के बालक व बालिका दोनों कोविड 19 के तहत वैक्सीनशन करना बहुत अनिवार्य है और सामाजिक दूरी सोशल डिस्टेंस बनाएं रखे और मास्क व सेनेटाइजर का इस्तेमाल माल करते रहे सभी बालक व बालिकाओं को नियमित विद्यालय जाये और ऑनलाइन पढ़ाई करते रहे संस्था सुपर वाइजर हीरेन्द्र सिंह यादव ने मीटिंग का संचालन किया और बच्चो के साथ लिंग भेद भाव न करने को बताया साक्षी शर्मा ने बताया कि सभी बच्चो को मन लगाकर पढ़ाई करने है और अपना लक्ष्य को प्राप्त करना है प्रधान जुगेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम की समस्या को हर सम्भव निस्तारण करायेगे और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ग्राम पंचायत शिक्षा समिति से बात करेंगे संस्था अध्यक्ष श्री राजकुमार शर्मा सुपर वाइजर रामवीर शर्मा सुपर वाइजर हीरेन्द्र सिंह यादव साक्षी शर्मा रूबी शाक्य उमराय सिंह शशि जुगेंद्र प्रधान अमन दीप गयादीन शर्मा कुसुम माहेश्वरी ग्राम 57 बालिकाए उपस्थित रही।

रिपोटर – शिव प्रताप सिंह