ढाबों पर चेकिंग अभियान को लेकर ढाबा संचालकों में मचा हड़कंप
सहसवान। कल शाम ढाबों पूरे दल बल के साथ क्षेत्रधिकारी व थाना प्रभारी ने चेकिंग अभियान चलाया और कड़े निर्देशों के साथ ढाबा संचालकों को चेताया कि अगर कोई भी व्यक्ति ढाबों पर शराब बाजी कराता पाया गया तो उसकी खैर नहीं होगी वही कड़े निर्देशों के साथ क्षेत्र धिकारी ने कहा आए दिन ढाबा एवं चिकन शॉप पर शराब बाजी कि शिकायतें देखने को मिल रही है! ढाबा संचालक व चिकन शॉप वाले दुकानदार या तो सुधर जाए वरना हमें सुधारना भी आता है! उन्होंने कहा ढाबा संचालक बीच रोड पर गाड़ियों को खड़ा करा लेते हैं! जिससे एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है! कोई भी वाहन बीच रोड पर खड़ा हुआ मिला तो वाहन सीज कर दिया जाएगा वहीं थाना प्रभारी ने कहा धारा 144 के साथ-साथ आचार संहिता भी लगी हुई है! कोई भी व्यक्ति खुराफात करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया जाएगा सभी लोग शांति व्यवस्था को बनाए रखें और शांति पूर्वक अपना मतदान करें शराब पीकर कोई भी व्यक्ति हुड़दंग करता पाया गया तो ठीक नहीं होगा वहीं थाना प्रभारी ने हल्का दरोगाओं के लिए भी कड़े निर्देश दे दिए कि अगर कोई भी व्यक्ति हुड़दंग करता मिले तो उसको बक्से नहीं उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजें!
रिपोटर – सौरभ गुप्ता