सहसवान। बताते चलें कई दिनों से शीत लहर और कोहरे के प्रकोप के बीच और रविवार को भी मौसम ज्यादा ही बिगड़ गया दिन भर बादल छाये रहे और हल्की हल्की बूंदाबांदी बराबर होती रही और सर्द हवाओं के साथ गलन पैदा करने वाली सर्दी से लोग कांपते नजर आए। करीब-करीब 1 सप्ताह से सूरज के दीदार भी नहीं हुए हैं जिसकी वजह से सर्दी का प्रकोप ज्यादा है और बाजारों में भी आवागमन कम ही हो रहा है जिससे दुकानदारों की कामों पर भी असर पड़ रहा है शीतलहर के चलते लोगों को घरों में ही दुबके रहने को मजबूर कर दिया है इस कब कपाती ठंड मैं मजदूरों को मजदूरी करने के लिए मुश्किल हो रही है इधर जंगल में भी घूमते आवारा पशुओं को भी इस ठंड का प्रकोप झेलना पड़ रहा है और इससे जाने गंवानी पड़ रही है रविवार को दिन मे भी रात जैसा नजारा दिखाई पड़ रहा था लोग दिन में भी गाड़ियों की लाइट जलाने को मजबूर नजर आये।

रिपोटर – सैयद तुफैल अहमद