सहसवान। बदायूं मेरठ राजमार्ग संख्या 18 पर दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से सड़क के मध्य बनाए गए डिवाइडरो को एक पेट्रोल पंप स्वामी द्वारा बीती रात 8:00 बजे के लगभग जेसीबी मशीन के माध्यम से तोड़ दिया गया जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी ने डिवाइडर को तोड़ रही जेसीबी मशीन तथा दो मजदूरों को हिरासत में ले लिया और थाना कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया मामले की जानकारी प्रांतीय खंड अधिकारियों को मामले की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए जिस पर प्रांतीय खंड अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पेट्रोल पंप स्वामी से आर्थिक समझौता करके अपराध पंजीकृत कराना तो दूर थाना कोतवाली से सकुशल जेसीबी मशीन तथा दोनों कर्मचारियों को बाइज्जत बरी कर दिया जिसकी नगर में व्यापक चर्चा है
समाचार के अनुसार बदायूं मेरठ राजमार्ग संख्या 18 के के एम पेट्रोल पंप के सामने पेट्रोल पंप स्वामी द्वारा दुर्घटनाओं को अंजाम देने के उद्देश्य से मार्ग पर ठेकेदार द्वारा लगाए गए डिवाइडर को जेसीबी मशीन के माध्यम से बीती रात 6:30 बजे के लगभग तोड़ना शुरू कर दिया यह क्रम रात 8:30 बजे तक चलता रहा जिसकी जानकारी तत्काल सूत्रों से प्रशासनिक अधिकारियों को मिली जिस पर प्रशासनिक अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए और डिवाइडर की तोड़फोड़ कर रहे जेसीबी मशीन उसको चला रहे संचालक तथा एक मजदूर सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर थाना कोतवाली पुलिस को सौंप दिया जिस टाइम उपरोक्त पेट्रोल पंप संचालक डिवाइडर जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर आ रहा था उस समय यातायात भी काफी देर तक अवरुद्ध रहा। प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की जानकारी तत्काल प्रांतीय खंड अधिकारियों को दी तथा मामले की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए जिस पर मौके पर पहुंचे प्रांतीय खंड अधिकारी था ठेकेदार ने पेट्रोल पंप स्वामी से सांठगांठ करके मामले को रफा-दफा करा दिया । मामले की जानकारी नगर में चर्चा का विषय बनी हुई है जबकि नियम के तहत सरकारी संपत्ति को तहस-नहस करने वालों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत कराया जाता है परंतु यहां प्रांतीय खंड अधिकारी तथा ठेकेदार द्वारा खुलेआम सड़क पर जेसीबी मशीन के माध्यम से डिवाइडर ध्वस्त कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने तथा एवं डिवाइडर को ध्वस्त करने वाली जेसीबी मशीन को प्रांतीय खंड अधिकारियों और ठेकेदार द्वारा थाना कोतवाली से बिना कार्यवाही कराएं छोड़ देने की मामला नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है लोगों का कहना है कि अगर इसी प्रकार सरकारी संपत्ति को लोग तोड़ते रहेंगे तो 1 दिन राजमार्ग संख्या 18 पर प्रत्येक दुकानदार ग्रह स्वामी कारोबारी अपनी अपने सामने डिवाइडर तोड़कर मुनाफा कमाएंगे और दुर्घटनाओं का इजाफा कितना बढ़ेगा इसकी क्षेत्रीय लोगों ने कल्पना भी नहीं की होगी बहराल अब देखना है जिला स्तरीय अधिकारी इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं।

रिपोटर – सैयद तुफैल अहमद