उझानी। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली पुलिस उझानी व कछला पुलिस चौकी की टीम ने वी एस एफ के जवानों के साथ नगरपंचायत कछला व आसपास के समीपवर्ती गांव पिपरोल, सावनती नगला, चंदनपुर, हुसैनपुर खेड़ा, खजुरारा,सरौता,सराय स्वाले, पलिया पुख्ता,कोटरा,भैसोरा, नानाखेड़ा आदि गांवों में फ्लैग मार्च किया।
फ्लैग मार्च के साथ ही पुलिस फोर्स के साथ मैजूद अधिकारियों ने क्षेत्र के लोगों से चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।
कछला पुलिस चौकी प्रभारी कुलदीप व कोतवाली के एस एस आई ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि चुनाव के दौरान कानून का उल्लघंन करने वाले खुरापाती लोगों को किसी भी कीमत पर वखशा नहीं जाएगा। कोई भी व्यक्ति किसी के दबाव में आकर मतदान न करे। प्रत्येक व्यक्ति को अपने मतदान करने का स्वतंत्र अधिकार है। मतदान वाले दिन सभी लोग निडर होकर अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। वाकी
खुरापाती लोगों पर पुलिस की कड़ी नजर है।
रिपोटर – विवेक गुप्ता