बिनावर। विकास खंड सलारपुर क्षेत्र के ओझा गांव में जलनिकासी की व्यवस्था न होने से गांव के मुख्य मार्ग पर नाली ना बनाए जाने पर रोड पर गंदगी की समस्या बनी रहती है। मुख्य मार्ग पर घरों से निकलने वाला गंदा पानी रोड पर भरा होने से लोगों को निकलने में परेशानी हो रही है रास्ते पर जलभराव से दलदल जमी हुई हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि इसमें गिरकर आए दिन लोग चोटिल हो जाते है। रास्ते पर गंदा पानी भरा होने से गांव में बीमारी फैलने की आशंका भी बनी हुई है। फिर भी ग्राम प्रधान की ओर से नाली बनवाई जाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है ग्रामीणों के उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों को संक्रामक बीमारी फैलने का भय बना हुआ है। गांव के मुख्य मार्ग पर जलभराव बा गंदगी होने से सड़क की स्थिति भी खराब हो रही है।

रिपोटर – संदीप तोमर