कुंवर गांव। योगी सरकार में गौवंशीय पशुओं की दुर्दशा हो रही है। कड़ाके ठंड में गौवंशीय पशुओं की मौत को लेकर लेकिन उनकी देखभाल भी करने वाला कोई नहीं है। जहां गुरुवार को नवादा चौकी क्षेत्र के पटेल चौराहे से उझानी हाइवे पर एक गौवंश की मौत हो गई जिसे खेत में कुत्ते नोच खा रहे थे । शासन की ओर से भी इस कड़ाके की ठंड में गौवंशीय पशुओं को कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। वहीं अधिकारी भी मूकदर्शक बने बैठे हैं। जबकि बदायूं डीएम दीपा रंजन अपने अधिकारियों को व ग्राम प्रधानों को दस दस गौवंशीय पशुओं एक जगह गौशालाओं में संरक्षित कराने का आदेश कर चुकी हैं। लेकिन उनके आदेश का कोई पालन नहीं किया जा रहा है। आखिर गौवंशीय पशुओं की हो रही मौतों का कौन जिम्मेदार है?

रिपोटर – तेजेन्द्र सागर