कुंवर गांव। क्षेत्र में गौवंशीय पशु सड़कों खेतों में असुरक्षित घूम रहे हैं जहां कड़ाके की पड़ रही ठंड में उनके लिए सिर छुपाने को जगह भी नहीं है । जहां कुछ दिन पहले डीएम महोदया दीपा रंजन ने सभागार में अपने अधीनस्थों को आदेश दिया था कि कहीं भी सड़कों, खेतों में गोवंशीय पशु घूमते हुए ना पाए जाएं सभी को गौशाला में संरक्षित किया जाए।

लेकिन डीएम महोदया के अधीनस्थ उनके आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ऐसा ही मामला सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव बावट का सामने आया है । जहां कड़ाके की पड़ रही ठंड में मंगलवार को 1 गोवंशीय पशु गांव के तालाब में जाकर फस गया जिसकी जान का खतरा बना हुआ है वह दलदल में फंस गया ।गांव को लोगों ने किसी तरह उसको बमुश्किल निकाल कर एक सुरक्षित जगह पर पहुंचाया लेकिन अधिकारी बेखबर बने हुए हैं।
ठंड से गौवंशीय पशुओं की मौत हो रही है ।

रिपोटर – तेजेन्द्र सागर