डीएम साहब एक नज़र इधर भी डालिए लाखों रुपए खर्च होने पर भी नहीं हो रहा गाँव में कोई विकास

दातागंज। जी हाँ हम बात कर रहे हैं जनपद बदायूं के तहसील दातागंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत भुण्डी की जहाँ लगभग पन्द्रह बर्ष से गलियों में नहीं हो पाया खड़ंजे और नालियों का निर्माण जिससे बरसात होते ही ग्रामीण घर से बाहर निकलने को हो जाते हैं परेशान लेकिन ग्रामीणों की नहीं है कोई सुनने वाला वही ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना है कि तीन बार ग्राम प्रधान का चुनाव हो चुका है अभी तक हमारे घरों के सामने नाली और खड़ंजे का निर्माण नहीं कराया गया।

जिससे हम लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है वही ग्रामीणों साफ तौर पर बताया कि हमारे गाँव भुंण्डी में केवल ग्राम प्रधान व बिधान सभा चुनाव में वोट मागने के लिए आते हैं लेकिन जीत हासिल होने के बाद कोई भी हम लोगो की गलियों में घूमने तक नहीं आता लेकिन चुनाव के बाद गलियों में घूमने आए तो केसे आएं क्योंकि गलियों की कीचड़ से निकलने की हिम्मत ही नहीं पडती वही ग्रामीणों का कहना है कि अगर हम लोगो का कोई भी ब्यक्ति बीमार हो जाए

तो हम लोगो के घर तक एम्बुलेंस भी नहीं पहुंच पाती है गाँव भुंडी के शाहिद मतलूब चमन हसमत आदि ग्रामीणों ने बताया कि अगर खडंजे और नालियों का निर्माण नही हुआ तो हम लोग डीएम साहब के यहाँ जाकर प्रार्थना पत्र देकर खड़ंजा और नालियों का निर्माण करवाने के लिए कहेंगे
लेकिन देखना यह है कि खबर चलने के बाद गाँव भुंण्डी के प्रधान क्या नाली और खडंजे का निर्माण करवाते हैं या नही यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

रिपोटर – सौरभ गुप्ता