सहसवान। बताते चलें की आज दिन मंगलवार को ब्लॉक सहसवान के ग्राम सिठोलिया पुख्ता के ग्रामीणों ने कोटेदार सत्यलता पत्नी कमलेश यादव पर आरोप लगाया कि कोटेदार का पति कमलेश यादव ग्रामीणों को कभी भी पूरा राशन नहीं देता अगर लोग शिकायत की बात करते हैं तो कार्ड धारकों को धमकाता और कहता है।
जाओ जो चाहो कर लो मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते इससे पहले भी ग्रामीण कोटेदार के खिलाफ एक प्रार्थना पत्र दे चुके हैं जिसमें अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई इसीलिए आज गांव के काफी तादाद में कार्ड धारक इकट्ठा होकर तहसील सहसवान में पहुंचे और उन्होंने उप जिलाधिकारी सहसवान को ज्ञापन दिया जिसमें लिखा हम चाहते हैं ऐसे कोटेदार की दुकान को तुरंत निरस्त किया जाए और ग्रामीणों के द्वारा खुले में प्रस्ताव करा कर दूसरे किसी सही व्यक्ति को दिया जाए जिससे हम गरीबों को पूरा राशन मिल सके । शिकायतकर्ताओं मैं रजनेश यादव, मदन यादव, संजीव यादव , अमरपाल यादव , आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोटर – सैयद तुफैल अहमद