सहसवान। बताते चलें जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नज़दीक आती जा रही है वैसे वैसे बसपा प्रत्याशी हाजी बिट्टन की जनता से जनसंपर्क की स्पीड बढ़ती जा रही है इसी जनसंपर्क के दौरान आज उन्होंने ग्राम बागवाला पहुंच कर डोर टू डोर लोगों से मुलाकात की और कहां इस वक्त आप लोग एक बहुत बड़ा फैसला करने जा रहे हैं चुनाव की डेट नजदीक आ रही है आप लोगों का साथ और प्यार जैसा मुझे मिलता रहा है मुझे इस बार उससे भी ज्यादा मिल रहा है और हाजी बिट्टन आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर 24 घंटे आपके साथ खड़ा रहेगा जनता का जोश देखकर मुझे खुशी हो रही है इस विधानसभा क्षेत्र के सभी वर्गों का समर्थन जैसे मुझे मिल रहा है इससे मुझे यकीन ही नहीं पूरा विश्वास है कि यह आपके एक-एक वोट की मेहनत से मुझे जीत मिलेगी और यहां का एक एक आदमी विधायक हाजी बिट्टन होगा। उन्होंने कहा मुझे अफसोस है इस विधानसभा क्षेत्र सहसवान में 25 से 30 सालों के बीच लगातार सांसद विधायक रहे लोगों ने कभी यहां के विकास के बारे में कुछ नहीं सोचा आज तक यह सहसवान विकास को तरस रहा है मैं आपसे वादा करता हूं कि आपने इस बार मुझे जिता कर यहां से भेजा फिर आपको भरोसा दिलाता हूं विकास कैसे होता है यह मैं करके दिखाऊंगा और आप सबके बीच हमेशा ऐसे ही बना रहूंगा जैसे आज हूं हाजी बिट्टन वह नेता नहीं है जो चुनाव जीत कर चला जाए और फिर सालों साल नजर नहीं आए इस बार चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ही जो अनुमति मिली हैं उसी की वजह से चार चार पांच पांच लोग डोर टू डोर संपर्क कर रहे है लेकिन मेरा एक-एक कार्यकर्ता पांच पांच के बराबर काम कर रहा है। इसी तरह उन्होंने एक दर्जन से ज्यादा गांवों में जागर डोर टू डोर वोट मांगे इस मौके पर उनके साथ उनके कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

रिपोटर – सैयद तुफैल अहमद