आज 15 फरवरी को महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखण्ड विश्वविद्यालय का 46 वां स्थापना दिवस मनाया गया। आज ही के दिन सन 1975 में बरेली में महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखण्ड विश्वविद्यालय की स्थापना की गयी थी। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ साथ सभी विभाग के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। कार्यक्रम का संचालन नवनीत शुक्ल जी के द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयोजन प्रोफेसर (श्रीमती) आशा चौबे के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में चीफ प्रॉक्टर जे.एन. मौर्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर के.पी. सिंह जी के द्वारा अपने वक्तव्य के माध्यम से छात्र छात्राओं को प्रेरित किया गया।

स्थापना दिवस के अवसर पर विश्वविधायलय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह यादव ने हमसे बातचीत के दौरान सभी विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा की शिक्षा जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अंग है.