कोविड एवं आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए धरना स्थागित हड़ताल जारी – आराम सिंह
दातागंज। अमृत विचार दातागंज बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं की हड़ताल सोमवार को 41 वें दिन भी जारी रही बार वेलफेयर ऐसे एसोसिएशन दातागंज के समस्त अधिवक्तागण 41 वें दिन भी न्याययिक कार्य से विरित रहे, बार के अध्यक्ष आराम सिंह यादव ने बताया कि कोविड एवं आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए हड़ताल जारी रहेगी | लेकिन कोविड एंव आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए धरना स्थगित कर दिया गया है हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक दातागंज तहसील के बादकारियों को मुंसिफ न्यायालय की स्थापना नहीं हो जाती। अधिवक्ता जाने आलम ने कहा कि दातागंज वार बेलफेयर एसोसियेशन के समस्त अधिवक्तागण मुन्सिफ न्यायालय की मांग करते हुए पिछले 40 दिनों से हड़ताल करते हुए धरने पर बैठे है और मंगलवार को 41 वें दिन धरना स्थगित करने का निर्णय इस लिए लेना पड़ा है ,कि ओमीक्रोन कोविड एवं आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए धरना स्थगित करना पड़ा है लेकिन हमारा संघर्ष जारी है और जारी रहेगा जब तक मुन्सिफ न्यायालय स्थापित नहीं हो जाता उन्होंने इशारे में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने क्षेत्रीय वादकारियों की समस्या को गम्भीरता से नहीं लिया जिसके कारण अभी तक मुन्सिफ न्यायालय की स्थापना नहीं हो सकी है जिसके कारण आगामी विधान सभा में खमियाजा भुगतना पड़ सकता है। जवकि दातागंज में वर्ष 2008 से मुंसिफ न्यायालय स्वीकृत है।
रिपोटर – राजेन्द्र कुमार