सहसवान। बताते चलें जंगल में आवारा पशु किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे हैं जिसको लेकर किसान ऐसी कड़ाके की ठंड में रातों को जंगल में रहकर अपनी फसल को बचाने के लिए पूरी पूरी रात खेतों में रह कर अपने फसल को बचा रहा है इसके बावजूद भी किसी ना किसी किसान के खेत मे यह आवारा पशु घुस जाते हैं और उसकी फसल को चौपट कर देते हैं जिससे किसान बहुत ही आहत होता दिखाई देता है एक और सरकार के सख्त आदेश हैं कि हर ब्लॉक स्तर पर गौशाला तैयार होनी चाहिए और कुछ जगह गौशाला बनाई भी गई हैं उसमें इन आवारा पशुओं को रखा जाए ताकि किसानों की फसलों को बचाया जा सके ।
लेकिन तहसील और ब्लॉक स्तर के अधिकारी सरकार के आदेशों का पालन भी करते दिखाई नहीं देते और किसान रातों को जाग जाग कर अपनी फसल को बचाने का काम कर रहा है ऐसी सर्दी में किसानों को जंगल में खुले में रहना पड़ता है जिसकी वजह से उनकी तबीयत भी खराब हो जाती है आज ग्राम बागवाला के किसान छोटे नाजिम नदीम जीशान रहमान आदि लोगों ने बताया की हम लोग रातों को जाग जाग कर अपने खेतों की रखवाली करते हैं और सुबह में घर आ पाते हैं अगर हम लोग रातों को जागकर अपनी फसलों को ना बचाएं तो अपने बच्चों को हम लोग क्या खिलाएंगे इसीलिए हमे रातों को जंगल में रहना पड़ता है हम लोग चाहते हैं सरकार इस ओर ध्यान दें और आवारा पशुओं से हम लोगों को निजात दिलाएं।
रिपोटर – सैयद तुफैल अहमद