विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर जन द्रष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के संस्थापक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री व मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र प्रेषित कर भारत निर्वाचन आयोग मे अंग्रेजी के स्थान पर हिंदी में कार्य करने की मांग उठाई है।

निर्वाचन आयोग द्वारा सूचनाएं/आदेश/निर्देश/परिदेश व अन्य उपयोगी साहित्य राष्ट्र भाषा हिन्दी की उपेक्षा कर अंग्रेजी में जारी किए जाते हैं। यहां तक कि आदर्श चुनाव आचार संहिता भी अंग्रेजी में प्रकाशित की गई है। आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध समस्त सामग्री अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध है। ऐसे समय में जब हिंदी वैश्विक भाषा बनती जा रही है, चुनाव आयोग द्वारा हिंदी की उपेक्षा किया जाना दुर्भाग्य पूर्ण है।