ककराला। रहमानी गन हाउस के मैसर्स जुबैर रहमानी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने का लक्ष्य लेकर तैयारी की जा रही है। इसके तहत ही रहमानी गन हाउस में लाइसेंसी हथियारों को बड़े पैमाने पर जमा कराया जा रहा है। पुलिस चौकी इनचार्ज ने शस्त्र ( असलाह) धारकों को फोन पर व मैसेज से सूचना से अवगत बराबर कराया जारहा है। लोग अपने शस्त्रो को जमा करना शुर कर दिया है।
रहमानी गन हाउस के मैसर्स मदरसा अल बरकात के प्रबन्धक जुबैर रहमानी ने रहमानी गन हाउस ककराला में शस्त्र जमा करने का सिलसिला शुरु होगया है । खास बात यह कि हथियार जमा न कराने वाले को बंदूक का शौक ही छोड़ना पड़ सकता है।
चुनाव के दौरान पार्टियों के समर्थकों व अन्य में विवाद की आशंका रहती है और ऐसे में हथियारों का दुरुपयोग होने की संभावना भी रहती है। इसी कारण शस्त्र अधिनियम के तहत तत्काल प्रभाव से जिले के सभी शस्त्र लाइसेंस जमा किये जारहे है।