युवा मन और शक्ति देश की बिगड़ी हुई तस्वीर-तकदीर बदलने की सामथ्र्य रखती है। :- संजीव

लघुनाटिकाओं के माध्यम से कोरोना महामारी, जल संरक्षण और पर्यावरण के प्रति किया जागरूक

रोवर-रेंजर्स शिविर का समापन, देशभक्ति गीतों से गूंजा प्रांगण

बदायूं। म्याऊ क्षेत्र के श्रीमती संतोष कुमारी पाठक स्मृति महाविद्यालय गूरा बरैला में चल रहे रोवर्स-रेंजर्स कैंप का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। राधा कृष्ण और भोले बाबा टोली रही ओवर आॅल चैंपियन।
प्राचार्य मयंक कुमार मिश्रा ने स्काउट ध्वज फहराया और कहा कि शिक्षक अपने सर्वोत्तम ज्ञान से बच्चों को उनके महान लक्ष्य तक पहुंचाऐं और नैतिक संस्कारों से सीचें।


स्काउट के पूर्व जिला टेªनिंग कमिश्नर एवं गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि युवा मन और युवा शक्ति देश की बिगड़ी हुई तस्वीर तकदीर बदल सकने की सामथ्र्य रखती है। राष्ट्रहित सर्वोपरि का संकल्प लें, विकल्प न रखें। युवा मुश्किलें आने पर न घबरायें, संघर्ष व्यक्तित्व को निखारता है और चुनौतियां सफलता का मार्ग प्रशस्त कर जीवन को सफल और सार्थक बनाती है।
शिविर संचालक जिला वरिष्ठ स्काउट गाइड प्रशिक्षक नंदराम शाक्य नेे रोवर-रेंजर्स को ध्वजशिष्टाचार, राष्ट्रध्वज, टोली विधि, क्रयू और टीम लीडर की नियुक्तियां, सैल्यूट, शिविर नियम, स्काउटिंग आन्दोलन, डेली रूटीन, पैट्रोल ड्यूटी, यात्रा वर्णन आदि की ट्रेनिंग दी गई।
समाजसेवी दीपक पाठक ने शिविर का निरीक्षण किया। प्रवक्ता प्रवीन कुमार दुवे और रोहित शर्मा निर्णायक रहे। रेंजर टीम में राधा टोली प्रथम, रानी लक्ष्मीबाई टोली द्वितीय और सीता माता टोली तृतीय रही। रोवर क्रयू में भोले बाबा क्रयू प्रथम, सरदार बल्लभ भाई पटेल क्रूय द्वितीय और महाराणा प्रताप क्रयू तृतीय स्थान पर रहा।
रोवर्स रेंजर्स ने कैंपफायर के दौरान धरती सुनहरी अंबर नीला के अलावा कोरोना महामारी, जल संरक्षण और पर्यावरण को लेकर लघुनाटिकाओं की शानदार प्रस्तुति दी।
इस मौके पर वीरेश कुमार, विष्णु यादव, मनोज यादव, शैल्वी, रूकमणि, ममता, नीशू, मीनाक्षी, आलोक, लोकेश, सोनी, संगीता, चांदनी आदि मौजूद रहीं।

रिपोटर – निर्दोष शर्मा