दो लाख से अधिक की ट्यूशन पढ़ाते हैं सरकारी एक एक टीचर।

जिला विद्यालय निरीक्षक बदायूं ऑफिस तक रहती है सेटिंग ।

शिक्षा विभाग नहीं लेता किसी भी शिकायत का संज्ञान ।

सहसवान। सहसवान के मोहल्ला जहांगीराबाद, अकबराबाद, तहसील के पास, नवादा, शाहबाजपुर, नया गंज, मोहद्दीनपुर, मेला ग्राउंड के पास, आप सुबह 5:30 बजे से शाम 7 बजे तक बच्चों की भीड़ को पूरे सहसवान में देख सकते हैं कि यह बच्चे अध्यापकों के डर से ट्यूशन पढ़ने के लिए मजबूर है अगर बच्चे ट्यूशन नहीं पढ़ते हैं तो अध्यापक क्लास में खड़ा करके उन्हें अपमानित कर उन्हें फेल करने एवं मानसिक उत्पीड़न कर उसे ट्यूशन पढ़ने के लिए विवश कर देते हैं यह यहां के एक भ्रष्टाचार में लिप्त इंटर कॉलेज की कहानी है यहां अंग्रेजी,गणित, केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायोलॉजी, के अध्यापक जो बच्चों को ट्यूशन पढ़ने के लिए विवश करते रहते हैं और अभिभावक अंधभक्त होकर ट्यूशन पढ़ाने के लिए सहमत हो जाते हैं। हो जाइए जागरूक, कहीं आपका बच्चा कोरोना संक्रमित न हो जाए। सरकार ने बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल कॉलेज बंद कर दिए हैं लेकिन सहसवान में ट्यूशन माफिया खोर शिक्षक एक ही बैच में डेढ़ सौ से अधिक बच्चों को एक साथ बिठालकर बिना मास्क, बिना सोशल डिस्टेंस, के साथ-साथ बच्चों को कोरोनावायरस परोसने का काम कर रहे हैं जिसमें सबसे ज्यादा नगर के इंटर कॉलेजों के सरकारी, गैर सरकारी बिना अनुमति के नगर के मोहल्लों में बेधड़क कोचिंग चला रहे हैं जबकि 3 माह पूर्व नगर में एक भ्रष्ट इंटर कॉलेज के खिलाफ छात्र छात्राओं ने उप जिलाधिकारी कार्यालय सहसवान एवं जिलाधिकारी बदायूं के समक्ष धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा था जिसमें छात्र हित को देखते हुए छात्र संगठन भी शामिल हो गए थे जिन लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया लेकिन यहां के भ्रष्टाचारी में लिप्त इंटर कॉलेज के सरकारी अध्यापक बिना रोक-टोक के ट्यूशन खोरी करने पर अमादा है अमादा हो भी क्यों नहीं क्योंकि इन पर जिला विद्यालय निरीक्षक बदायूं का संरक्षण प्राप्त है जबकि कई बार नगर वासियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक बदायूं को सूचना देकर भी अवगत कराया एवं लिखित में भी दिया उसके बावजूद आज तक जिला विद्यालय निरीक्षक बदायूं ने आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है अब देखना है यही ट्यूशन खोर शिक्षक कब तक इस तरह पढ़ाते रहेंगे।

रिपोटर – सौरभ गुप्ता