सहसवान। आप को बताते चलें कि आज कस्बा सहसवान मैं इतनी जबरदस्त ओलावृष्टि हुई जिसने भी देखा वह हैरान रह गया। इस तरह की ओलावृष्टि लोगों ने पहले कभी नहीं देखी जानने पर कुछ बुजुर्ग लोगों ने भी बताया कि हमने अपनी 50 साल की उम्र में कभी भी ऐसी ओलावृष्टि नहीं देगी।

सारे रोड सफेद ही सफेद नजर आ रहे थे कहीं भी राई के दाने के बराबर भी खाली जगह नहीं दिख रही थी जो जहां खड़ा था वहीं खड़ा रह गया लोगों का मानना है कि सुबह दिन निकलने के बाद खेतों का हाल किसान देखने निकलेंगे उसके बाद ही अंदाजा होगा ओलावृष्टि से फसलों को कितना नुकसान हुआ है।

लेकिन लोगों का कहना है की ऐसी जबरदस्त ओलावृष्टि से आलू और लहे की पक्की फसल को जरूर ही नुकसान हुआ होगा लेकिन यह सभी लोग जानते हैं के ऊपर वाले के मर्जी के आगे किसी का भी कोई ज़ोर नहीं चलता वह जो करता है बेहतर ही करता है।

सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट