कुंवर गांव। गुरुवार को अटल बिहारी सभागार में डीएम दीपा रंजन ने सभी खंड विकास अधिकारी व सचिवों को छुट्टा घूम रहे गौवशों को संरक्षित करने का आदेश दिया था ।कि हर ग्राम पंचायत को दस जानवरों को संरक्षित करने का आदेश है कि किसी भी कीमत पर गौवंश सड़कों व सार्वजनिक स्थानों पर घूमते हुए न देखें जाए । और न ही किसी पशु की ठंड के कारण मौत हो । डीएम का आदेश आज हवा-हवाई दिखाई दे रहा है ।अधिकारियों के द्वारा डीएम के आदेश को ठेंगा दिखाया जा रहा है।नगर पंचायत कुंवर गांव में शनिवार को गौवंशीय पशु सड़कों पर घूमते नजर आए जिन्हें बरसात में भी सिर छुपाने को भी कोई जगह नहीं है । उन्होंने बैठ रात में बैठने का भी थाने के सामने सड़क पर एक ठिकाना बना लिया है जहां समय समय पर वाहनों की टक्कर से और ठंड के कारण गौवशों की मौत होती रहती है ।नगर में लगभग दो दर्जन गौवंशीय पशुओं की मौत हो चुकी है । कुंवर गांव में गौवंश की मौत पर भी नगर पंचायत की तरफ से कोई इंतजाम नहीं किया जाता है मृत गौवंश के शव को ऐसे ही खुले में फिंकवा दिया जाता है और न ही कुंवर गांव पुलिस द्वारा कोई सहयोग किया जाता है ।

रिपोटर – तेजेन्द्र सागर