Conceptual illustration of political parties campaigning for vote in front of a huge hand with electoral stain

यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी. दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा. 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे.

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि यूपी में 29 प्रतिशत वोटर पहली बार वोट डालेंगे. इस बार वोटिंग टाइमिंग एक घंटा बढ़ा दी गई है. साथ ही पदयात्रा, रोड शो, साइकिल-बाइक रैली पर 15 जनवरी तक रोक रहेगी।

UP में 7 चरणों में होगी वोटिंग

पहला चरण- 10 फरवरी
दूसरा चरण- 14 फरवरी
तीसरा चरण- 20 फरवरी
चौथा चरण- 23 फरवरी
5वां चरण- 27 फरवरी
छठा चरण- 3 मार्च
7वां चरण- 7 मार्च

रिपोटर – निर्दोष शर्मा