सहसवान। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर टप्पा मलसाई के जंगल में रात के समय गोवंशीय पशु को काट दिया गया जिसकी सूचना सुबह ग्रामीणों को लगी गोवंशीय पशु के कटान को लेकर ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई और भारी संख्या में लोगों ने वहां पहुंच कर देखा तो प्रतिबंधित गोवंश के अवशेष एवं खाल जंगल में पड़ी हुई थी जिसकी सूचना ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को दी जिसको लेकर पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया।

मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने गोवंशीय पशु की खाल खुर टांगों के लिए गड्ढा करके दफन करा दिया ग्रामीणों ने बताया की चोरी छुपे गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर रात्रि में प्रतिबंधित पशुओं का वध कर देते हैं और खेतों में ही उनके अवशेषों को जमीन में गड्ढा कर गाड़ देते हैं जिससे पता लग नहीं पाता प्रतिबंधित गौ मांस को काली पन्नीयो में 1 किलो आधा किलो के पैकेट बनाकर सप्लाई करते हैं जो सहसवान में भी बिक्री के लिए लाया जाता जो मोटरसाइकिल से घर घर दुकान दुकान बेचकर वापस चले जाते हैं।

रिपोटर – सौरभ गुप्ता