उघैती। थाना क्षेत्र के ग्राम शरह बरौलिया में भागवत कथा के तृतीय दिवस में कथा व्यास ने सुनाया कि भगवान शंकर जी के इष्टदेव रामचंद्र जी थे पार्वती जी ने शंकर जी का विश्वास ना करके स्वयं सीता जी के भेष में जाकर रामचंद्र जी की परीक्षा ली और रामचंद्र जी ने पार्वती जी को पहचान कर माता प्रणाम कर भोलेनाथ के हाल-चाल पूछे यह सुनकर पार्वती जी बहुत शर्मिंदा हुई।

इस मौके पर रामकथा समिति के सदस्य सत्यपाल शर्मा, ओमप्रकाश शंखधार, अनिलआचार्य, रामनिवास, रामअवतार , अवनीश पाठक, बजरंग दास, राजकुमार शर्मा, गौरव मिश्रा, सुभाष चंद्र मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर – अभय राज सिंह