बदायूं। सहसवान आज रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम ,मुझ में है दम ,नहीं किसी से कम, के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदत्त पुर पर रसूलपुर बेला संकुल के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालय का संकुल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गय।
कार्यक्रम में संकुल के उच्च प्राथमिक विद्यालयों से आई बालिकाओं ने कार्यक्रम की थीम से संबंधित नृत्य गायन और भाषण के माध्यम से बालिकाओं और महिलाओं की आत्मरक्षा के प्रेरक संदेश दिए अंत में उच्च प्राथमिक स्तर की बालिकाओं के बीच पंच मार और किक मार प्रतियोगिता हुई इसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदत्तपुर की इच्छा प्रथम, उच्च प्राथमिक विद्यालय डकारा पुख्ता प्रिया द्वितीय और उच्च प्राथमिक विद्यालय सिठोलिया पुख्ता की छात्रा शिवा तृतीय स्थान पर रही प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं और कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्राओं को वरिष्ठ संकुल शिक्षक इकबाल अहमद ने पुरस्कृत किया साथ ही ग्रामीणों ने भी प्रतिभागी बच्चियों को पुरस्कार दिए संचालन ए आर पी ओम प्रकाश ने किया इस मौके पर ए आर पी राजन यादव, खालिद कुरैशी ,दिनेश कुमार, अमित कुमार, गौरव जयसवाल, शाहजहां बेगम ,मीनू यादव ,सुनील कुमार ,नरेश पाल ,विजय सिंह ,व ग्राम प्रधान अनेक श्री सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोटर – सैयद तुफैल अहमद