बदायूँ। यातायात के नियम केवल मोटरसाइकिल चालकों के लिए ही बने हैं। शायद ई – रिक्शा औए टेम्पू , गन्ने से बुरी तरह भरे ट्रक और ट्रैक्टर के लिए यातायात के नियम नहीं बने हैं। मोटरसाइकिल पर 3 सवारी होते ही चालान काट दिया जाता है या फिर अपनी जेवें गर्म कर ली जाती है।

आज ये टेम्पू बच्चों को पीछे बिठा कर लेके जा रहा था एक बच्चे की गोद मे छोटा बच्चा भी है, सबको पता है अगर इमरजेंसी ब्रेक लगे तो पीछे बैठे सारे बच्चे बाहर गिरेंगे और पीछे से आने वाले वाहन की चपेट में आकर किसी बड़ी अनहोनी का शिकार भी हो सकते हैं। यातायात अधिकारियों को इस टेम्पु वाले की लापरवाही के लिए इसका चालान करना चाहिए और प्रशासन को उन पुलिस वालों को हिदायत देनी चाहिए कि उनकी आंखों के सामने ऐसे वाहन गुजरें तो उन्हें रोक के सख्त कार्यवाही करें।

रिपोटर – विकेंद्र शर्मा