दातागंज। बार वेलफेयर एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा दो दिसम्बर से शुरू की गई हड़ताल धरना प्रदर्शन में तब्दील हो गयी है।शुक्रवार को आठवें दिन मुन्सिफ न्यायालय की स्थापना की माँग को लेकर धरना प्रदर्शन निरंतर जारी रखा।धरने में पहुँचकर धरना देते हुए समाजसेवी डॉ शैलेश पाठक ने धरने का समर्थन करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं की मांग जनहितकारी मांग है हम अधिवक्ताओं के साथ हैं और इनकी लड़ाई हर मोर्चे पर संघर्ष के साथ लड़ने को तैयार हैं। दातागंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आराम सिंह ने कहा सन 2008 में मुन्सिफ न्यायालय की स्वीकृति हो चुकी है,कहीं जगह नही मिली तो दातागंज बार एसोसिएशन की तरफ से अधिवक्ताओं ने निजी धन से तहसील प्रांगड़ में खाली पड़ी बिल्डिंग को मेंटेन करा कर सर्वे भी हो चुका है।नियुक्ति न होने के कारण कार्य बाधित है।अतः मुन्सिफ न्यालालय की स्थापना की मांग पूरी नही हुई तो धरना जारी रहेगा।धरने में आराम सिंह यादव,उमेश चंद्र सक्सेना,सतीश चंद्र सक्सेना,आनंद मोहन सक्सेना,राजेन्द्र सिंह राठौड़,मोहम्मद रउफ अंसारी,ओमप्रकाश कश्यप,राजेन्द्र कुमार,जेपी सिंह,शैलेन्द्र सिंह तोमर,वहोरन कुमार यादव,सर्वेश सक्सेना,मृदुल सक्सेना,सोनपाल यादव,पीयूष मौर्या,राजवीर ययदाव सहित सैकडों अधिवक्ता मौजूद रहे।