शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर जनपद के थाना खुदागंज क्षेत्र के गांव अकबरी से एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुदागंज की एएनएम की लापरवाही से एक गर्भवती महिला के बच्चे की मौत हो गई।दरअसल खुदागंज क्षेत्र के अकबरी गांव के लतीफ ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुदागंज स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम की लापरवाही के कारण नवजात की मौत हुई है।


परिजनों के मुताबिक अकबरी गांव के लतीफ़ की पत्नी जैनव के प्रसव पीड़ा 6 दिसंबर की सुबह को शुरू हुई। इसके बाद उसे पीएचसी लेकर गए। वहां मौजूद एएनएम ने कहा कि अभी प्रसव में देरी है, और देरी का बहाना कर एक प्राइवेट जगह पर जाकर प्रसव करवाया जहां बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि महिला आशा व एएनएम ने 5000 की मांग की थी जिसके बाद भी प्रसव में कोई ना कोई कमी छोड़ दी जिस कारण बच्चे की मौत हो गई। पीड़ित परिजनों ने थाने पर एएनएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

रिपोटर – राहुल अवस्थी