सहसवान। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेखपुर सैदपुर निवासी धर्म सिंह, पुत्र टोड़ी सिंह, ने एक मुकदमा ट्रैक्टर की ट्राली चोरी का 2 लोगों के खिलाफ नाम दर्ज लिखाया था जिसमें नन्हे, पुत्र धनपाल, निवासी ग्राम कमलपुर बेला सहसवान एवं मोहकम, पुत्र तेजपाल, निवासी ग्राम कैल थाना गुन्नौर जनपद संभल जिसका मुकदमा अपराध संख्या 0461/380 दिनांक 16/10/20 21 को नाम दर्ज हो चुका है लेकिन फरियादी बार-बार कोतवाली आता है उसे डरा धमका दिया जाता है चोरी करने वाले दोनों व्यक्ति अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं जबकि घटना 3 माह पुरानी हो जाने के बाद भी आखिरकार पुलिस क्यों नहीं आ रही है हरकत में जबकि 90 दिन के कार्यकाल में चार सीट लगाकर न्यायालय में प्रस्तुत करनी पड़ती है लेकिन पीड़ित के बार-बार आगरे के बावजूद भी हल्का इंचार्ज मामले को दबाने में जुटे हुए हैं यहां तक पीड़ित का कहना है कि चोरी करने वाले व्यक्तियों से कोतवाली पुलिस के हल्का इंचार्ज ने सांठगांठ कर ली है जबकि बदायूं एसएसपी ओपी सिंह का समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया जा चुका है कि किसी भी फरियादी को अगर न्याय नहीं मिलेगा तो संबंधित थाना अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी सहसवान कोतवाल संजीव शुक्ला भी अपने अधीनस्थों को बार-बार निर्देशित कर रहे हैं कि सरकार की मंशा अनुसार कार्य करें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उनको भी हल्का इंचार्ज पूरी तरह गुमरहा करने पर तुले है सवाल उठता है कि जब नाम दर्ज मुकदमा दर्ज है आखिर हल्का इंचार्ज इस पर गौर क्यों नहीं दे रहे पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है बरहाल इस समय पीड़ित दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है इसमें कई मौजूदा सरकार के नेताओं ने भी पीड़ित की सिफारिश की है कि इसे न्याय मिलना चाहिए न्याय तो दूर जब हल्का इंचार्ज अपने प्रभारी निरीक्षक को ही गुमराह करने में लगे हुए हैं तो कैसे मिलेगा पीड़ित को न्याय आखिर देखना यह है कि पीड़ित को न्याय मिल पाता है या नहीं या फिर पूरे मामले को दबा दिया जाता है।