शाहजहांपुर। बिजली के खंभे मे चिपके तीनों बंदर एक-एक करके बेहोशी की हालत में नीचे गिर गए। जिन्हें देख गली से गुजर रहे एक स्वास्थ्य कर्मी ने इन बंदरों तीनों पर पानी डालकर बंदरों के तीनों के सीनो को दबाकर बंद पड़ी धड़कनो को दोबारा बुलाया बल्कि उनकी जान भी बचा ली। खंबे से चिपके बंदरों की लाइव तस्वीरें वायरल हो रही है।मामला थाना सदर बाजार की अलीजई मोहल्ले का है जहां छत पर कई बंदर उछल कूद कर रहे थे। इसी दौरान एक बंदर बिजली के खंभे में जाकर चिपक गया। इस दौरान दो बंदर बिजली के खंभे में चिपके हुए बंदर को छुड़ाने पहुंचे तो वह दोनों भी उसी खंबे में चिपक गए। तीनों चिपके बंदरों की लाइव तस्वीरें सामने आई है। इस दौरान खंभे से चिपके तीनों बंदर बेहोश होकर एक-एक करके नीचे जमीन में आ गिरे।

इस दौरान पीएचसी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी मोइन खान ने देखा तो उन्होंने ना केवल इन बंदरों के ऊपर पानी डालकर मौत के मुंह में पड़े बंदरों के छाती को दबा कर उनकी दिल की धड़कनो को तेज किया बल्कि उनकी सांसो को दोबारा लाकर उन्हें नया जीवनदान भी दिया। इस दौरान तीनों बंदर जीवित होकर एक एक करके भाग खड़े हुए। इस दौरान स्थानीय लोग स्वास्थ्य कर्मी की इन करतूतों को देखकर ना केवल हैरान हुए बल्कि नई जिंदगी ग देने वाले स्वास्थ्य कर्मी की तारीफ भी करने लगे।

रिपोटर – राहुल अवस्थी