कुंवर गांव। ठंड का मौसम शुरू होते ही हादसों का ग्राफ बढ़ जाता है जिसको मद्देनजर रखते हुए । कुंवर गांव थानाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वह शराब के नशे में गाड़ी न चलाएं , हेलमेट का प्रयोग करें सावधान रहें सुरिक्षत लौटें । अक्सर होता है कि शाम के समय लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं और वह कभी कभी खुद ही गाड़ी से गिर जाते हैं और कभी कभी सामने से आ रहे वाहन से भिड़ जाते हैं जिससे सुरिक्षत और सावधान व्यक्ति भी उनकी चपेट में आ जाता है ।और कभी कभी बड़ा हादसा भी हो जाता है । जिसमें लोगों की जान भी चली जाती है । हमेशा यह सोचकर गाड़ी चलाएं कि घर पर परिवार आपका इंतजार कर रहा है । अक्सर देखा जाता है कि बाइक सवार हेलमेट का भी प्रयोग नहीं करते हैं । हेलमेट चालान नहीं बल्कि जिंदगी भी बचाता है । ठंड और कोहरे का मौसम शुरू हो चुका है । जिससे क्षेत्र की जनता से अपील है कि खुद सावधान चले दूसरे को भी चलने दें।

रिपोटर – तेजेन्द्र सागर