Bareilly: A memorandum was handed over to the Deputy Collector Baheri under the leadership of Shri Ataur Rahman, former minister of Samajwadi Party.
चुनाव आयोग के द्वारा वोट बनाने व काटने का अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन बहेड़ी में बीएलओ पर एक ही समुदाय के जीवित और मौजूद लोगों के बिना जांच किए वोट काटने का आरोप है।
समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान ने उपजिलाधिकारी बहेड़ी को बिना जांच किए वोट काटने की शिकायत की और कहा कि जो भी अधिकारी या कर्मचारी दोषी हों उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।और पुनः सही जांच करवा कर वोट बनवाये जायें।
श्री अताउर्रहमान ने पत्र के द्वारा चुनाव आयोग लखनऊ उ.प्र., जिला अधिकारी बरेली और प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी लखनऊ उ.प्र. को भी सूचना दी है।
उपजिलाधिकारी बहेड़ी ने आश्वासन दिया कि निष्पक्ष जांच करने के बाद ही वोट बनाये या काटे जायेंगे।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नासिर रज़ा खां, नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी, जोन प्रभारी अखलाक अहमद नेता जी, विधानसभा महासचिव हाशिम अली, कोषाध्यक्ष हरसरूप मौर्य, साथ कई अन्य लोग मौजूद रहे
बरेली से गुलरेज खान की रिपोर्ट