Before the elections, the big gifts received by UP, know in the full report
उत्तर प्रदेश को मिली विधानसभा से पहले एक और बड़ी सौगात वैसे अब तक कई सौगातें मिल चुकी हैं. वही रुद्राक्ष केंद्र से लेकर और गोरखपुर एम्स तक प्रदेशवासियों को करोड़ो रुपये परियोजनाओं का लाभ मिला है. इसमें एक्सप्रेस-वे और Noida International Airport भी शामिल है. पिछले कुछ समय में सरकार ने UP को किन-किन सौगातों से नवाजा है आइए जानते हैं.
15 जुलाई 2021 को वाराणसी में रुद्राक्ष केंद्र समेत 1,583 करोड़ रुपये की परियोजनाएं
14 सितंबर 2021 को अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी का शिलान्यास
5 अक्टूबर 2021 को लखनऊ में 4,737 करोड़ रुपये की 75 परियोजनाएं
20 अक्टूबर 2021 को कुशीनगर में एयरपोर्ट और मेडिकल कॉलेज
25 अक्टूबर 2021 को सिद्धार्थनगर 9 जिलों में मेडिकल कॉलेज
25 अक्टूबर 2021 को वाराणसी में 5,189 करोड़ रुपये की परियोजनाएं
16 नवंबर 2021 को सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन
19 नवंबर 2021 को झांसी में 3,425 करोड़ रुपये की परियोजनाएं
25 नवंबर 2021 को ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास
आज यानि 7 दिसंबर 2021 को गोरखपुर में AIIMS और खाद कारखाने का उद्घाटन