Employees of Ambulance Employees Union submitted a memorandum addressed to the Chief Minister regarding their demands
जनपद संभल बहजोई में एंबुलेंस कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर बहजोई कलेक्ट्रेट पर पहुंच कर ज्ञापन सौंपा इनका कहना है कि एंबुलेंस के संचालन में लगे पायलट ई एम टी को मिनिमम वेज न देकर कंपनी मात्र 6500 रुपए मासिक वेतन दे रही है मिनिमम वेज दिलाया जाए और समय-समय पर घोषित महंगाई भत्ता का भुगतान कराया जाए मिनिमम वेज मिल जाने से कर्मचारियों को लगभग ₹13000 मासिक वेतन मिलेगा और 12- 12 घंटे लिए जा रहे कार्य 8 घंटे लिए जाएं कंपनी के कार्यालय में कार्यरत लगभग दो हजार कर्मचारियों को भी मिनिमम वेज नहीं दिया जा रहा है उन्हें भी मिनिमम भेज दिया जाए प्रदेश में कंपनी द्वारा वर्ष 2012 से संचालन किया जा रहा है बोनस की देयता होते हुए भी कभी बोनस का भुगतान नहीं दिया गया है बोनस का भुगतान कराया जाए धरना समाप्ति के पश्चात लगभग नों हजार कर्मचारियों की अवैधानिक ढंग से सेवाए समाप्त कर दी गई है उनको सेवा में बहाल कराया जाए इस दौरान भारतीय मजदूर संघ संभल से जिला मंत्री विजेंद्र पाल, जिला अध्यक्ष नीलम सिंह,विकास यादव,योगेश कुमार, निर्वेश कुमार, महेंद्र, लालाराम,वीरेश, पुष्पेंद्र,आदि मौजूद रहे लिए।
संभल से कपिल अग्रवाल के साथ शाहिद सैफी की रिपोर्ट