बदायूं। विकास खंड उझानी के ग्राम भारकुईया में जूनियर हाई स्कूल में बनी बिल्डिंग का कुछ भाग जर्जर स्थति में है,और बच्चे खेलते हुए विद्यालय के उस भाग में पहुंच जाते हैं

जहां जर्जर बिल्डिंग है,अपना दल (एस) नेता समाजसेवी रिटायर्ड सब लेफ्टीनेट सतीश चंद्र ने कई बार बीएसए एवम एबी एस ए से शिकायत की लेकिन किसी ने एक भी नही सुनी,अभी तक स्थिति ज्यों की त्यों है,सतीश चंद्र ने बताया कि यह बिल्डिंग की स्थति यह है कि कभी भी गिर सकती है

और भारी मात्रा में इसकी वजह से गंदगी व्याप्त है,सरकार के सपनो को चूर करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे कर्मचारी,अब देखना यह है की आखिर प्रशासन कब ध्यान देता है,और लापरवाह कर्मचारियों पर क्या कार्यवाही करता है

जबकि सरकार बच्चो के भविष्य को संवारने के लिए लगातार योजनाएं चला रही है, चंद लापरवाह कर्मचारियों के वजह से पानी फिरता नजर आ रहा है।