ककराला। 1 दिसंबर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर समाज कार्य विभाग द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसका मुख्य उद्देश्य एड्स जागरूकता एवं बचाओं रहा, इस अवसर पर विभाग के समस्त छात्र-छात्राओं ने पोस्टर,स्लोगन,एवं भाषण प्रतियोगिता के माध्यम एड्स जैसी घातक बीमारी से बचने का सन्देश दिया, इस अवसर पर विभागाध्यक्ष श्री मुहम्मद शोएव ने इस गंभीर रोग पर चर्चा करते हुए एक नवीन कारण पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रदेश में असुरक्षित यौन संबंध की बजाय अब नशीले इंजेक्शन साझा करने से एड्स की रफ्तार बढ़ गई है।
पिछले 14 वर्षों के आंकड़े सामने आने के बाद इस नए ट्रेंड का तुलनात्मक खुलासा हुआ है। प्रदेश में वर्ष 2007 में ड्रग्स लेने वालों में यह संक्रमण दर एक फीसदी थी, जो अब 1.06 फीसदी पहुंच गई है। यानी यह 0.6 फीसदी बढ़ी है। हालांकि, इसका राष्ट्रीय औसत 6.26 फीसदी है। दरअसल, नशा लेने वाले युवा ड्रग्स लेते हुए एक ही सीरिंज का उपयोग कर रहे हैं। इसी से संक्रमण फैल रहा है। राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के जुटाए आंकड़ों से यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस अवसर पर विभाग कि छात्रा अनु द्वारा एचआईवी / एड्स के लक्षण और संकेत पर प्रकाश डाला गया जिसमे बुखार,ठंड लगना,गले में खराश,रात के दौरान पसीना,बढ़ी हुई ग्रंथियाँ,वजन घटना,थकान,दुर्बलता,जोड़ो का दर्द,मांसपेशियों में दर्द,लाल चकत्ते आदि को बतया गया विभाग के ही छात्र हुमायूँ खान द्वारा बताया गया कि इस रोग के कई मामलों में प्रारंभिक लक्षण कई वर्षों तक दिखाई नहीं देते जिसके दौरान एचआईवी वायरस के कारण प्रतिरक्षा प्रणाली नष्ट हो जाती है, जो लाइलाज है। संक्रमित व्यक्ति इस अवधि के दौरान किसी भी लक्षण को कभी महसूस नहीं करता है और स्वस्थ दिखाई देता है।विभाग के वरिष्ठ छात्र अज़ीम वाक़र ने विश्व एड्स दिवस – 2021 की थीम असमानताओं को समाप्त करें और एड्स का अंत करें। का पोस्टर के माध्यम से संदेश दिया ,विभाग के ही छात्र वारिश खान द्वारा एड्स रोग के इतिहास के बारे में बताया गया ,विभाग कि छात्रा रफत द्वारा महिलाओ को एड्स से बचाओं के उपाय बताए गए ,इसी क्रम में छात्र रय्यान द्वारा लोगों को शिक्षा के माध्यम से जागरूक करने पर प्रकाश डाला,वरिष्ठ छात्र अज़हान द्वारा इस रोग को एक गंभीर समस्या के रूप में प्रस्तुत किया गया ,छात्र इज़हान के द्वारा शिक्षित वर्ग कि क्या ज़िम्मेदारी हैं इस विषय पर अपने वाक्य प्रस्तुत किये,इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए छात्र इंतसाब खान द्वारा कविता व स्लोगन के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने का सन्देश दिया इस अवसर पर सिमरन ,रुकय्या,निदा आदि के द्वारा विचार प्रस्तुत किये गए तथा संचालन अनु कुमारी द्वारा किया गया महाविद्यालय का स्टाफ व समस्त छात्र छात्राएं उपस्तिथ रहे।
रिपोटर – निर्दोष शर्मा