Human chain, poetry recitation and oath ceremony under sweep program held in Bareilly College
राष्ट्रीय सेवा योजना बरेली कॉलेज बरेली में आज दूसरे दिन स्वीप कार्यक्रम के क्रम में मतदान जागरूकता के अंतर्गत मानव श्रृंखला एवं काव्य पाठ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों एवं छात्र-छात्राओं को मतदान के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने तथा समाज के सभी वर्गों को मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही सभी नागरिकों एवं छात्र छात्राओं को जो 18 वर्ष की आयु को पूर्ण कर चुके हैं उनको मतदाता सूची में शामिल होने के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप पर पंजीकृत होने की अपील तथा मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाई गई। स्वीप कार्यक्रम बरेली के अंतर्गत काव्य पाठ के माध्यम से स्वयंसेवकों के द्वारा मतदान से सम्बंधित विभिन्न कविताओं एवं देश भक्ति गीतों को प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर बरेली कॉलेज के डॉ० एमपी सिंह, डॉ० एमके सिंह, डॉ० पंकज यादव, डॉ० शैव्या त्रिपाठी, डॉ० रूबी सिद्दीकी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ० कोमल मित्तल, डॉ० अमिता गुप्ता एवं आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ० यशार्थ गौतम एवं डॉ० बृजवास कुशवाहा के निर्देशन में किया गया।