Traffic awareness rally taken out under the joint aegis of National Service Scheme Bareilly College Bareilly
यातायात एवं सड़क सुरक्षा माह नवंबर वर्ष 2021 के अंतर्गत यातायात पुलिस जनपद बरेली तथा राष्ट्रीय सेवा योजना बरेली कॉलेज बरेली के संयुक्त तत्वाधान में यातायात जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली अयूब खान चौराहे बरेली से प्रारम्भ होकर चौकी चौराहा बरेली तक संपन्न हुई। इस रैली के दौरान यातायात पुलिस के द्वारा सड़कों पर लोगों को यातायात एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई और बताया गया कि जीवन को सुरक्षित रखने के लिए तथा सड़क दुर्घटना से बचने के लिए सभी को सदैव यातायात के नियमों का समुचित पालन करना चाहिए और समय-समय पर यातायात एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित दिए गए दिशा निर्देशों एवं नियमों का सतर्कता से पालन करने हेतु जनमानस को भी जागरूक करते रहना चाहिए। दरअसल कोई जब तक कोई व्यक्ति 18 वर्ष की आयु को पूर्ण नही कर लेता तब तक वे किसी भी प्रकार के वाहन का प्रयोग ना करें जिससे आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इस रैली में अधिकारीगण, बरेली कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक एवं रक्षा अध्ययन विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर एम पी सिंह, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ यशार्थ गौतम एवं डॉ बृजवास कुशवाहा और बरेली कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवक रजत, आनन्द सिंह, हर्षदीप जग्गी, अनुभव गंगवार रितेश पांडे आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।