बदायूं। आज सीएमओ आवास के सामने एएनएम व सी एच ओ व जीएनएम ने मानदेय बढ़ोतरी को लेकर धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की सालों से सरकार से मांग कर रही एएनएम व जीएनएम ने कहा जब तक हमारी सरकार मांग पूरी ना कर देती जब तक हमारा धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन तक धरना चलता रहेगा! सैकड़ों की तादाद में पहुंची एएनएम ओ ने कहा सरकार हमारा मानदेय बढ़ाए और हमें परमानेंट कर हमें सुविधाएं दी जाए वही उन्होंने कहा हमने कोरोना काल में भी अपनी जान की बाजी लगाकर शासन के नियमानुसार ड्यूटी निभाने का कार्य किया है !उसके बावजूद भी सरकार हमारा मानदेय बढ़ाने में क्यों पीछे हट रही है! सालों से मांग कर रही एएनएमो की बातों को सरकार क्यों अनसुना करने पर तुली हुई है! अगर हमारी मांगों को पूरा न किया गया तो हमारा धरना प्रदर्शन इसी तरह चलता रहेगा जिसके लिए हमें किसी भी हद तक जाना क्यों ना पड़ें सरकार आखिर हमारा मानदेय बढ़ाने में क्यों नजर अंदाज कर रही है ! जबकि हम रविवार को भी टीकाकरण का कार्य कर रहे हैं! वही एएनएमो ने कहा अगर हमारी मांगों को जल्द पूरा ना किया गया तो यह युद्ध बड़े स्तर पर भी होना निश्चित है! वही नारेबाजी कर एएनएमो ने कहा हमारी मांगे पूरी करो लेकिन अब देखना यह है! कि सरकार इनकी मांगों को कब तक पूरा कर पाती है! या फिर पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है!
वही धरना प्रदर्शन को लेकर मौके पर पहुंचे सीडीओ, सीएमओ, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कुष्ठ अधिकारी, कार्यक्रम प्रबंधक, व एनएचएम के पदाधिकारी गण मौके पर पहुंचे।
रिपोटर – सौरव गुप्ता