65 liters of spirit recovered along with Madhinath illegal liquor, empty bottle and lid sealing device also found
बरेली में आबकारी विभाग ने 65 लीटर स्प्रिट के साथ करीब 12 लीटर अवैध शराब बरामद की है। साथ ही कई खाली पव्वे, क्यूआरकोड के साथ अवैध शराब बनाने की और भी कई चीजे बरामद की है। छापेमारी से पहले ही दो आरोपी फरार हो गए। विभाग ने सुभाष नगर थाने में दो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
बता दे मकान से 65 लीटर स्प्रिट के साथ 12 लीटर बनी हुई अवैध शराब के साथ 252 क्यू आर कोड, 108 खाली पव्वे, 170 एमएल केरामल, एक ढक्कन सील करने वाला यंत्र, और 156 ढक्कन को बरामद किया है। मगर अवैध शराब बनाने वाले दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। जिला आबकारी अधिकारी देव नरायण दुबे का कहना है कि अवैध शराब की छापेमारी का अभियान लगातारी जारी रहेगा। सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान के तहत अवैध शराब बनाने वालों के कई ठिकानों पर छापेमारी की जा चुकी है।