Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust Darshan period will not increase “know in full report”

अयोध्या में भगवान रामलला के मंदिर निर्माण का काम शुरू होने के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है. जिसका ताजा उदाहरण अयोध्या में बीते दिन हुआ कार्तिक मेला है, जहां पर एक दिन में ही 25 लाख से ज्यादा लोगों ने रामलला का दर्शन किया. रामलला के दर्शन के लिए बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या की वजह से राम जन्मभूमि में डीजीपी मुकुल गोयल के नेतृत्व में सुरक्षा समिति की बैठक हुई. इसमें रामलला के दर्शन के समय अवधि को बढ़ाने पर मंथन हुआ था. लेकिन अब भी राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट दर्शन अवधि को बढ़ाने के पक्ष में नहीं है.
राम मंदिर ट्रस्ट के लोगों का मानना है कि बीते दिनों तमाम साजिशें रामलला और अयोध्या के लिए की जा चुकी है और सुरक्षा कारणों से राम मंदिर ट्रस्ट विराजमान, रामलला श्रद्धालुओं और स्थानों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. उनका साफ कहना है कि दर्शन दिन के समय ही संभव है. कनक भवन और हनुमानगढ़ी के तर्ज पर रामलला का दर्शन कतई संभव नहीं है.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि सुरक्षा कारणों से यह संभव नहीं है. मात्र दिन के समय ही रामलला का दर्शन श्रद्धालुओं को हो सकता है. चंपत राय ने बीते दिनों हुए आतंकी घटना का हवाला देते हुए सुरक्षा कारणों से दर्शन अवधि को बढ़ाए जाने की बात को सिरे से खारिज कर दिया.

By Monika