बदायूं । गौ रक्षा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने गौशाला की खराब हालात से डीएम एसडीएम को अवगत कराया। और जल्दी सख्त कार्रवाई की मांग की है । जब गौ रक्षा प्रकोष्ठ की टीम बदायूं नगर पालिका गौशाला पहुंची तो वहा के हालात और भी बदतर मिले। कई गाय बीमारी से पीड़ित थी। कोई इलाज की व्यवस्था नहीं थी। जिला अध्यक्ष प्रमोद सिंह और जिला प्रभारी ने डीएम को कॉल की और

पशु चिकित्सक अधिकारी को कॉल की, मौके पर आए पशु चिकित्सक अधिकारी ने बताया कि गयो को चारा और भूसा न मिलनेव की वजह से गयो की बूरी हालत है

चेयरमैन दीप माला गोयल ने चारा और भूसा न मिलने की लापरवाही को माना , उन्होन बताया गौशाला के खराब हालत के बारे में कोई जानकारी नही मिली थी। दीप माला गोयल ने गौशाला में मौजूद कर्मचारियों को फटकार लगाई और व्यवस्थाएं जल्द से जल्द करने को कहा। बीमार गाय का तुरंत इजाल किया गया।ठंड से बचाव के आदेश दिए गए। प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष प्रमोद सिंह जिला उपाध्यक्ष निर विकास और पुष्पेंद्र सिंह ,जिला प्रभारी गिर्राज शर्मा, जिला सह संयोजक धीरेंद्र सिंह, जिला संगठन मंत्री कवित कुमार , जिला मंत्री विकास सिंह और सदस्य अतुल कुमार मौके पर मौजूद रहे।