बदायूं । सहसवान आज दिनांक 22 11 2021 दिन सोमवार को समाजवादी के वरिष्ठ नेता नईम उल हसन उर्फ लड्डन मियां ने अपने प्रतिष्ठान हसन फिलिंग स्टेशन पर बड़े ही धूमधाम से अपने प्यारे नेता माननीय मुलायम सिंह यादव जी का 83 वां जन्मदिन मनाया इस अवसर पर उन्होंने एक मुशायरे का भी आयोजन कराया जिसमें बाहर से भी शायर तशरीफ़ लाये जिसमें हिंदुस्तान की शान हाशिम फिरोजाबादी भी तशरीफ लाए उन्होंने मुलायम सिंह जी की याद में बहुत ही खूबसूरत आश आर पेश किए और इसी के साथ बदायूं से असरार अहमद मुज़तर जोकि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक भी है तशरीफ लाए और क़ासिर सहसवानी और अहमद अमजदी बदायूनी भी तशरीफ लाए प्रोग्राम का संचालन क़ासिर सहसवानी ने किया इसी के साथ सभी ने बहुत ही खूबसूरत तरीके से माननीय मुलायम सिंह जी की के जन्मदिन के मौके पर एक से एक बढ़कर खूबसूरत अशआर पेश किए और लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया प्रोग्राम में जोश देखने के लायक था इस जन्मदिन के मौके पर लड्डन मिया ने पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवनारायण के हाथों से केक कटवा कर मुलायम सिंह यादव की लंबी उम्र की कामना की और लड्डन मियां ने कहा के मैंने एक सच्चे सिपाही की तरह समाजवादी पार्टी में काम किया है पार्टी का जो भी आदेश होगा वही माना जाएगा अखिलेश यादव जी जिससे भी टिकट दें हम सबको मिलकर उसी को जिताना है उन्होंने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा मैं भीड़ को देखकर भारतीय जनता पार्टी की नींद हराम हो चुकी हैं और उन्हें आने वाला 2022 का चुनाव खिसकता नजर आ रहा है उन्होंने कहा कि हमें 300 प्लस सीटों का लक्ष्य लेकर चलना है मुझे उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है के हम 2022 में 300 सीटों का लक्ष्य पार करके एक पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने जा रहे हैं इसी के साथ लड्डन मियां ने सहसवान अस्पताल में मरीजों के लिए फल वितरित किए और अपने प्रतिष्ठान हसन फिलिंग स्टेशन पर गरीब लोगों को राशन के पैकेट वा कंबल व खाने के पैकेट बाटे जिससे गरीब लोगों के चेहरे खिल उठे व प्रोग्राम में हजारों की तादाद में आए हुए लोगों का लड्डन मियां ने शुक्रिया अदा किया और सभी से मुखिया मुलायम सिंह यादव जी की लंबी उम्र की दुआ की दरख्वास्त की । इस मौके पर याकूब सैफी बदायूं वह दिनेश यादव व साकिब चौधरी नबी अहमद जबर सिंह जितेंद्र आराम सिंह व हसन मियां कोकब मियां रूमी मियां प्यारे मियां हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहे।
संवाददाता सैयद तुफैल अहमद